क्राइमछत्तीसगढ़वायरल

पटवारी का घूस लेते VIDEO वायरल… जमीन का नक्शा ठीक कराने 4 हजार दिए, फिर भी लगवा रहा था किसान को चक्कर…

छत्तीसगढ़ में फिर एक पटवारी घूसखोरी के मामले में लपेटे में है। जांजगीर-चांपा जिले घूस लेने के बाद भी किसान को परेशान करने का खामियाजा उसे भुगतना पड़ा। पटवारी ने किसान से जमीन के दस्तावेज दुरुस्त कराने के एवज में 4 हजार रुपए लिए थे। इसके बाद भी किसान का काम नहीं किया और चक्कर लगवाता रहा। तंग आकर किसान ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

दरअसल, पामगढ़ तहसील के कोड़ाभाठ गांव के किसान राज कुमार कुर्रे को पैसों की जरूरत थी। वह अपनी जमीन बेचना चाहता था, लेकिन नक्शा राजस्व रिकार्ड में दुरूस्त नहीं था। इसके चलते नक्शा अपडेट कराने के लिए वह हल्का नंबर 23 के पटवारी देवेंद्र साहू के पास चक्कर लगा रहा था, लेकिन उसका काम नहीं हो रहा था। कई बार चक्कर लगाने के बाद 4 हजार रुपए में बात बन गई।

सहयोगी की मदद से किसान ने बनाया वीडियो
किसान राज कुमार तय तिथी पर पटवारी कार्यालय पहुंचा और रुपए निकाल कर उसके हाथ में थमा दिए। पटवारी ने भी बात करते हुए रुपए मेज की दराज में रख लिए। इस दौरान किसान ने अपने सहयोगी की मदद से उसका वीडियो बना लिया। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो पामगढ़ SDM भास्कर सिंह मरकाम के पास पहुंचा तो उन्होंने पटवारी को सस्पेंड कर दिया।

डेढ़ महीने पुराना बताया जा रहा है वीडियो
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो करीब डेढ़ महीने पुराना है। रुपए लेने के बाद भी पटवारी देवेंद्र साहू काम नहीं कर रहा था। वह बार-बार किसान राज कुमार कुर्रे को चक्कर लगवाता था। इससे तंग आकर किसान राज कुमार ने वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद अब पटवारी को निलंबित किया गया है। उसके स्थान पर पटवारी रवि कांत साहू की नियुक्ति वहां की गई है।

Back to top button
close