गरीबों को इलाज के लिए अब नहीं बेचना पड़ेगा जमीन-मकान: रमन

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि गरीब परिवारों को अब इलाज के लिए अपनी जमीन और घर-बार बेचना नहीं पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई Óआयुष्मान भारत योजनाÓ योजना से गरीब परिवारों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए 5 लाख रूपए तक की सुविधा मिलेगी। योजना में लिवर, हार्ट, कैंसर, ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज होगा। गरीब परिवारों को मदद के लिए अब किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होगी।
डॉ. सिंह आज जशपुर जिले के तहसील मुख्यालय पत्थलगांव में अटल विकास यात्रा के दौरान आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने आमसभा में लगभग 92 करोड़ रुपए के 199 कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजना के तहत् लगभग 15 हजार हितग्राहियों को विभिन्न सामग्रियॉं, सहायता राशि के चेक आदि का वितरण भी किया। आमसभा को संसदीय सचिव श्री शिवशंकर पैंकरा ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य रणविजय प्रताप सिंह जूदेव, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष कृष्णकुमार राय, लघु वनोपज बोर्ड के अध्यक्ष भरत साय, कुनकुरी विधायक रोहित साय सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
यह भी देखे : आधुनिक, स्मार्ट और विकसित छत्तीसगढ़ बनाना हम सबका लक्ष्य: रमन सिंह