छत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING: 1 लाख का इनामी नक्सली DAKAMS अध्यक्ष ने किया आत्मसमर्पण…

दंतेवाड़ा: जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभिनय लोन वर्राटू के तहत थाना अरनपुर क्षेत्र के ग्राम जबेली के एक लाख के इनामी नक्सली देवा कुंजाम (Naxalite DAKAMS President)ने द्वितीय कमान अधिकारी 231 वीं वाहिनी सीआरपीएफ संजय कुमार, राजीव यादव विकास कुमार सिंह, पुरुषोत्तम लाल ध्रुव एवं थाना प्रभारी अरनपुर के समक्ष थाना अरनपुर में आज आत्मसमर्पण कर दिया है।(Naxalite DAKAMS President)

आत्मसर्पित नक्सली देवा कुंजाम उर्फ नीरम कुंजाम पिता नंदा कुंजाम (डीएकेएएमएस अध्यक्ष) उम्र 30 वर्ष निवासी जबेली स्कूलपारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा, थाना अरनपुर के अपराध क्रमांक 03/2019 धारा 147, 148, 149, 364, 120 बी भादवि. 26, 27 आर्म्स एक्ट 8(1) (3)(5) छग. वि.ज.सु.अधि. में 10 मार्च 2019 को ग्राम जबेली में हत्या करने के लिये अपहरण करने की घटना में शामिल था। लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक कुल 101 ईनामी नक्सली सहित कुल 379 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

Back to top button
close