अन्य

कांग्रेस स्थापना दिवस: युकांईयों ने लिया संगठन को मजबूत करने का संकल्प

बिलासपुर। भारतीय युवा कांग्रेस के 49 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बिलासपुर जिला युवा कांग्रेस द्वारा संगठन को हर स्तर पर मजबूत बनाने हेतु शपथ लिया गया । विदित हो कि आज से 49 वर्ष पूर्व युवा कांग्रेस की स्थापना कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से युवाओं को जोडऩे के लिए की गई थी। उद्देश्य के अनुरूप आज युवा कांग्रेस पूरे देश में ब्लॉक स्तर पर जाकर कार्य कर रही है और नए युवाओं को भी युवा कांग्रेस के माध्यम से कांग्रेस की विचारधाराओं से परिचित करा रही है।

बिलासपुर जिला युवा कांग्रेस द्वारा सुबह 10 बजे सीएमडी कॉलेज में युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं नए सदस्यों के साथ शपथ लिया गया कि बिलासपुर जिले में युवा कांग्रेस को और भी मजबूती प्रदान करने के लिए सभी सदस्य पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करेंगे। इस अवसर पर भावेन्द्र गंगोत्री जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें युवा कांग्रेस जैसे विशाल संगठन में जुड़कर कार्य करने का अवसर मिला आगामी चुनाव में युवा कांग्रेस की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भी संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु हर स्तर में कार्य करने शपथ ली। जिसमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष भावेन्द्र गंगोत्री,रंजीत सिंह, सोहराब खान, एजाज हैदर, लोकेश नायक, अभय पांडे, सरजील खान, शुभम पनिकर, रंजेश सिंह, पुष्पराज साहू, सरताज अली, अहमद अली, नवाब अली, अर्सलान अली, शेखर साहू, रीतिक सिंह, अमन तिवारी, विकास यादव, सागर नायक, महेंद्र डनसेना, कान्हा पटेल सहित युकांई उपस्थित थे।

यह भी देखे – कांग्रेस के नए भवन का उद्घाटन, दोपहर को पहुंचेंगे राहुल गांधी, डॉक्टर, व्यापारियों से करेंगे चर्चा

Back to top button
close