खेलकूदट्रेंडिंग

टीम इंडिया का अपने घर में धांसू रिकॉर्ड, 34 सालों से सीरीज जीत को तरस रही न्यूजीलैंड

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार जीत हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज पर टिक गई हैं. पहले दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होना है. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है.

भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर वनडे मुकाबलों में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. अभी भारतीय टीम जिस तरह की फॉर्म में है उसे देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है रोहित ब्रिगेड न्यूजीलैंड पर भारी पड़ेगी. वैसे न्यूजीलैंड की टीम भी फॉर्म में है और उसने चंद दिनों पहले ही पाकिस्तान को उसके घर में वनडे सीरीज में 2-1 से पराजित किया था.

पहली बार दिसंबर 1988 में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ उसकी धरती पर वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था. दिलीप वेंगसरकर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने उस सीरीज के चारों मैच में जीत हासिल की थी. इसके बाद साल 1995 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत ने पांच मैचों की सीरीज को 3-2 से जीत लिया. चार साल बाद 1999 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भी भारत ने 3-2 के अंतर से कीवियों को मात दी.

34 साल से कायम है भारत का दबदबा
इसके बाद न्यूजीलैंड ने काफी लंबे समय के बाद साल 2010 में वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा किया. पांच मैचों की उस सीरीज में गौतम गंभीर की अगुवाई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड का सपड़ा साफ कर दिया. फिर साल 2016 में एमएस धोनी और 2017 में विराट कोहली की कप्तानी में भी भारत ने अपने घर पर न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में पराजित किया. यानी कि अबतक भारत ने अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ छह वनडे सीरीज खेले हैं और सभी में उसे जीत मिली. यानी कि 34 साल बीत गए हैं लेकिन न्यूजीलैंड अबतक भारत में वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है.

IND-न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज (भारत में)
1988 भारत की 4-0 (4) से जीत
1995 भारत की 3-2 (5) से जीत
1999 भारत की 3-2 (5) से जीत
2010 भारत की 5-0 (5) से जीत
2016 भारत की 3-2 (5) से जीत
2017 भारत की 2-1 (3) से जीत

Back to top button
close