छत्तीसगढ़स्लाइडर

विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में 76. 34 प्रतिशत वोटिंग…2013 के मुकाबले कम पड़े VOTE…मतदान के मामले में राजधानी पिछड़ी…कुरूद में बंपर वोटिंग…खरसिया दूसरे नंबर पर…देखें 72 सीटों के आंकड़े

[sg_popup id=”46924″ event=”inherit”][/sg_popup]रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 72 सीटों पर कल हुए मतदान में कुल 76. 34 प्रतिशत मतदान हुआ है। इससे पहले कल शाम को जारी वोटिंग प्रतिशत में 71.93 प्रतिशत बताया गया था। जिसमें बदलाव होने की संभावाना बताते हुए मतदान प्रतिशत और बढ़ सकता है कहा गया था।

बुधवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने पत्रवार्ता में बताया कि प्रथम चरण के 18 सीटों पर 76.39 प्रतिशत मतदान हुआ था। दूसरे चरण के 72 सीटों पर 76. 34 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस प्रकार दोनों चरण के मतदान में राज्य की सभी 90 सीटों पर कुल 77.40 प्रतिशत मतदान हुआ है।

जबकि पिछले चुनाव में मतदान 77.42 प्रतिशत हुआ था। इस बार सबसे ज्यादा मतदान कुरूद में 88.99 प्रतिशत हुआ है, वहीं सबसे कम रायपुर उत्तर में 60.30 प्रतिशत वोटिंग हुई है। श्री साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में दोनों चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा।

उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी मतदाताओं, दिव्यांगजनों, तृतीय लिंग समुदाय के मतदाताओं, निर्वाचन कार्य में लगे कर्मियों, सुरक्षा में लगे पुलिस एवं मीडिया को धन्यावाद दिया है। श्री साहू ने बताया कि दूसरे चरण के चुनाव में एक दंपत्ति अपने दो दिन के बच्चे को लेकर मतदान करने आए थे।

दंपत्ति ने अपने बच्चे का नाम विधान रखा है। ये नाम उन्होंने लोकतंत्र में अपनी आस्था को और मजबूत होने के दौर पर रखा है। साथ ही बताया कि शतायु मतदाताओं ने बड़ी संख्या में मतदान किया है। जिसमें महिला अधिक रही। कोरिया के हिमांशु मिश्रा पचास दिन तक कोमा में थे उन्होंने ने भी मताधिकार का प्रयोग किया है। उन्होंने बताया कि मतदान को लेकर मतदाताओं में विशेष उत्साह रहा।

यह भी देखे : यात्री परेशान ना हो…अधिग्रहित वाहनों को छोड़ा जा रहा… 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471