
कोरबा। पाली थाना से 10 किलोमीटर दूर ग्राम बक्साही में पिता की मौत का सदमे को एक युवती बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसने फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्राम बक्साही में निवास करने वाली रमला बाई पति बुधवार पटेल 50 अपने पिता तिलक पटेल 75 का निधन होने पर पति के साथ मायके आई हुई थी। मंगलवार की शाम 7 बजे वह ग्राम बक्साही लौटी।
जहां उसकी बहू ने रात को खाना दिया। पिता की मौत से दुखी रमला ने खाना नहीं खाया और सोने चली गई। तडक़े चार बजे उसके पति बुधवार पटेल की नींद खुली तो देखा कि वह फांसी के फंदे पर झूल रही है। घटना की सूचना पाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
यह भी देखें : 5वीं कक्षा की छात्रा का 9 महीने तक लगातार रेप, गर्भवती हुई छात्रा, प्रिंसिपल और शिक्षक की दरिंदगी