क्राइमछत्तीसगढ़

लोन दिलाने के नाम पर 200 लोगों से एक करोड़ की ठगी, चार गिरफ्तार

रायपुर। क्राइम ब्रांच की टीम ने लोन दिलाने का झांसा देकर रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के आठ जिलों के सौ से अधिक लोगों से एक करोड़ की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को नोएडा से गिरफ्तार किया है। गिरोह ने देशभर के हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी की है। एसएसपी अमरेश मिश्रा, एडिशनल एसपी क्राइम दौलत राम पोर्ते, डीएसपी क्राइम अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि अंबूजा मॉल स्थित एक कंपनी में कार्यरत डेरहा राम साहू ने पंडरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

इसके अनुसार 7 अप्रैल 2018 को उसके मोबाइल पर गेट इजी फायनेंस कंपनी के सेल्स एक्जीक्यूटिव के नाम से एक कॉल आया। उसने कहा कि उनकी कंपनी आसान तरीके से लोगों को लोन फाइनेंस करती है। इसके लिए कुछ प्रक्रिया करनी पड़ती है।



झांसे में आकर डेरहा ने लोन लेने के लिए उस मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। डेरहाराम ने एक लाख के लोन के लिए दिए गए वाटसअप नंबर पर आधार कार्ड, कैंसिल चेक, पेनकार्ड एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो भेज दिया।

कुछ समय बाद आरोपियों ने जीएसटी जमा करने के नाम पर 10,025 रुपए की मांग की। बाद में फिर से उससे 12 हजार 5 सौ रुपए ट्रांसफर चार्ज के रूप में मांग की गई। ऐसे करके पीड़ित ने आरोपियों के खाते में कुल 68 हजार 25 रुपये जमा कर दिए।

मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर ठगों की पतासाजी शुरू की। ठगों का लोकेशन नोएडा ट्रेस होते ही पुलिस टीम पिछले दिनों वहां पहुंची।



सेक्टर 68 के पॉश इलाके में संचालित हाइटेक कॉल सेंटर में पुलिस ने दबिश देकर उप्र के गौतम बुद्धनगर जिले के सेक्टर 63 नोएडा के चंदन कुमार प्रसाद, सेक्टर 49, उड़नचास के अंकित जाटव, अलीगढ़ जिले के ग्राम बुलापुर के प्रभु दयाल सिंह तथा न्यू दिल्ली के सकुरपुर बस्ती के शक्ति कुमार प्रसाद को गिरफ्तार किया।

वहां से कम्प्यूटर सेट, करोड़ों के हिसाब-किताब के रजिस्टर, दस्तावेज, कई बैंक खाते, मोबाइल आदि बरामद किए। गिरोह ने रायपुर, धमतरी, दंतेवाड़ा, रायगढ़, बेमेतरा, जांजगीरचांपा, बलोद, अंबिकापुर आदि जिलों के लोगों से 50 हजार से 1 लाख तक ठगे हैं। तीन अलग-अलग कंपनियों के नाम पर मप्र, राजस्थान, उप्र, झारखंड, बिहार, ओडिशा, उत्तराखंड के हजारों लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।

यह भी देखें : “लाठीचार्ज जैसी दुर्भाग्यजनक घटना की निंदा”: भाजपा 

Back to top button
close