छत्तीसगढ़

सावन महोत्सव पर आदि धर्म जागृति संस्थान ने किया संगोष्ठी का आयोजन

रायपुर। आदि धर्म जागृति संस्थान द्वारा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सुशील भोले की अध्यक्षता में सावन महोत्सव संगोष्ठी एवं रूद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ग्राम छतौद के सामुदायिक भवन में आयोजित महत्व सावन संगोष्ठी में मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि हमारी संस्कृति में सावन माह का अत्यंत महत्व है। यह शिव जी की उपासना का महीना है, जो हमें शांति और सदगति प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ की संस्कृति बहुत समृद्ध है, इसे संरक्षित रखने की आवश्यकता है। आदि धर्म जागृति संस्थान के माध्यम से इहां की मूल संस्कृति को संरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है, यह बहुत सराहनीय है, जिसे हर स्तर पर सहयोग किया जाना चाहिए।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आदि धर्म जागृति संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सुशील भोले ने सावन माह के महत्व को बताते हुए यहां की सृष्टिकालीन संस्कृति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में केवल छत्तीसगढ़ सृष्टिकाल की संस्कृति जीवित रह गई है, हर हाल में पुनर्स्थापित करना आवश्यक है।
संस्थान के रायपुर जिला प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने मूल संस्कृति के स्वरूप पर प्रकाश डाला। बिलासपुर संभाग के संयोजक भुवन वर्मा ने यहां के आदि धर्म के महत्व को बताते हुए उसके संरक्षण की बात कही। उन्होंने आदि धर्म जागृति संस्थान के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

संगठन सचिव सत्यभामा ध्रुव, सचिव जागृति बघमार, रायपुर जिला महिला प्रभारी मनोरमा चंद्रा, संगठन सचिव गीता पोर्ते, समाजसेविका नंदिनी खिचरिया आदि ने भी अपना वक्तव्य दिया। इस अवसर पर अंचल के प्रसिद्ध कवि गोपाल वर्मा, पुरुषोत्तम कुमार विद्यार्थी, आशा पाठक आदि ने काव्यपाठ किया। इस अवसर पर आदि धर्म जागृति संस्थान की वरिष्ठ सदस्य सुधा वर्मा, कमल निर्मलकर, हीरालाल साहू, दिलीप ताम्रकार, क्षितिज मिश्रा, मनहरण चंद्रा, पुष्पलता वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। संगोष्ठी के पूर्व आजाद चौक स्थित शिव मंदिर में रूद्राभिषेक, महाआरती एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक श्रीमती स्वाति सतीश वर्मा एवं संतोषी भुवन वर्मा ने आभार व्यक्त किया।

यहाँ भी देखे : मासूम बच्चों को लेकर परिवार सहित धरने पर बैठे 108-102 के कर्मचारी

Back to top button
close