Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

पुनिया का बयान… उनके और भूपेश के बीच विवाद की बातों पर कोई सच्चाई नहीं, 9-10 को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे राहुल गांधी, बस्तर और राजनांदगांव में होगी सभा

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी.एल. पुनिया ने आज उनके और भूपेश बघेल के बीच किसी भी तरह के विवादों से साफतौर पर इंकार कर दिया। उन्होंने राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उनके और पीसीसी चीफ के बीच जो विवाद की बातें कही जा रही थी, उसमें किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है।

साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 9 और 10 को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आयेंगे। छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी रोड शो सहित चुनावी सभा लेंगे। वे दिनों में कुल 5 चुनाव सभा को संबोधित करेंगे। बस्तर और राजनांदगांव दोनों जगहों पर सभा की तैयारी है।



वहीं राजनांदगांव में रोड शो किया जायेगा। 9 को पखांजुर, डोंगरगढ़ में उनकी चुनावी सभा होगी। यही नहीं राजनांदगांव में वो रात गुजारेंगे। वहीं दूसरे दिन राहुल गांधी बस्तर के जगदलपुर, कोंडगांव और चारामा में आमसभा लेंगे।

यह भी देखें : BREAKING: सतनामी समाज के गुरु बालदास ने थामा कांग्रेस का हाथ… भाजपा से मोहभंग… चुनाव में बदलेगा समीकरण, टिकिट न मिलने से थे नाराज… 

Back to top button
close