
नागपुर। टिकटॉक वीडियो को लेकर मचा बवाल अभी भी काम कायम है। कुछ समय पहले मद्रास हाईकोर्ट ने देशभर में टिकटॉक ऐप पर बैन लगा दिया गया था। अदालत और अन्य संस्थाओं ने युवाओं पर पड़ रहे इस ऐप के बुरे प्रभाव के लिए आगाह भी किया था।
24 मई को बैन हटाने के बाद एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिससे यह साफ हो गया है कि टिकटॉक वीडियो को बनाने के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं। हाल ही में @msiddiqui954 नाम के एक यूजर ने टिकटॉक पर ऐसा ही वीडियो अपलोड किया है।
इस शख्स की पहचान सैयद मोबिन अहमद के रूप में हुई है। अहमद से टिकटॉक पर बैकग्राउंड म्यूजिक मियां भाई पर वीडियो बनाया है। हैरान करने वाली बात ये है कि इस वीडियो में वह पुलिस की गाड़ी से उतर रहा है। इस वीडियो के पहले शॉट के बाद कई सारे शॉट पुलिस स्टेशन के हैं और इसके बार आखिर में वह सिडान कार से उतरता है।
फेसबुक पर यह वीडियो बीफिल्मी गली ने शेयर किया है जिसके बाद से यह वायरल हो रहा है। ऐसी जानकारी है कि यह वीडियो नागपुर में एक पुलिस स्टेशन के अंदर शूट किया गया है, जो जानकारी सामने आ रही है उसे मुताबिक अहमद उसी इलाके का रहने वाला है और हिस्ट्री शीटर है।
ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि कैसे नागरिकों और अपराधियों की पहुंच पुलिस वैन तक है। वायरल वीडियो के संबंध में यह भी कहा जा रहा है कि जब अहमद पुलिस हिरासत में था तब उसने ये वीडियो शूट किया है। इस खबर की द खबरीलाल पुष्टि नहीं करता।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: मां के बगल में सो रहे दुधमुंहे का अपहरण…दिनदहाड़े अगवा हो गया बच्चा…