छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगसियासतस्लाइडर

भूपेश ने कहा कि 24 घंटे में लाठीचार्ज के दोषियों पर नहीं हुई कार्रवाई तो 22 सितंबर को नरेन्द्र मोदी का होगा जोरदार स्वागत

रायपुर। बिलासपुर में कांगे्रसियों पर हुए लाठीचार्ज का मुद्दा गरमाता जा रहा है। राज्यभर में इसे लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदेश के अलग-अलग शहरों में बुधवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार और सीएम का पुतला फूंका। लाठीचार्ज मामले को लेकर पीसीसी चीफ भी खुलकर सामने आए है। इस मामले में भूपेश बघेल ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर लिखते हुए कहा है कि रमन सरकार तानाशाह सरकार है।



उन्होंने कहा कि 20 सितंबर यानि 24 घंटे में दोषी अफसरों पर कार्रवाई नहीं की गई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 22 सितंबर को छत्तीसगढ़ की धरती पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। इससे साफ हो गया है कि कांग्रेस पीएम के दौरे के दौरान कुछ ऐसे करेगी, जिससे वह सीएम सरकार की छवि खराब कर सके। ट्वीटर एकाउंट पर इस तरह लिखकर एक तरह से पीसीसी चीफ ने सरकार को चेतावनी दी है।

Back to top button
close