
रायपुर। बिलासपुर में कांगे्रसियों पर हुए लाठीचार्ज का मुद्दा गरमाता जा रहा है। राज्यभर में इसे लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदेश के अलग-अलग शहरों में बुधवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार और सीएम का पुतला फूंका। लाठीचार्ज मामले को लेकर पीसीसी चीफ भी खुलकर सामने आए है। इस मामले में भूपेश बघेल ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर लिखते हुए कहा है कि रमन सरकार तानाशाह सरकार है।
उन्होंने कहा कि 20 सितंबर यानि 24 घंटे में दोषी अफसरों पर कार्रवाई नहीं की गई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 22 सितंबर को छत्तीसगढ़ की धरती पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। इससे साफ हो गया है कि कांग्रेस पीएम के दौरे के दौरान कुछ ऐसे करेगी, जिससे वह सीएम सरकार की छवि खराब कर सके। ट्वीटर एकाउंट पर इस तरह लिखकर एक तरह से पीसीसी चीफ ने सरकार को चेतावनी दी है।
दुर्भाग्यजनक है कि तानाशाह रमन सिंह की दमनकारी नीतियों में पुलिस खिलौना बन गयी है।
20 सितम्बर तक अगर बिलासपुर प्रकरण में दोषी अफसरों पर कार्रवाई नहीं होती है तो प्रधानमंत्री जी का 22 सितम्बर को छत्तीसगढ़ की धरती पर जोरदार स्वागत किया जाएगा।#BJPkiHitlerShahi
— Bhupesh Baghel (@Bhupesh_Baghel) September 19, 2018