छत्तीसगढ़
बड़ी खबर: होली मनाने कवर्धा जा रहे सीएम के हेलीकॉप्टर में खराबी, इमरजेंसी लैडिंग

रायुपर। होली मनाने के लिए कवर्धा जा रहे सीएम डॉ. रमन सिंह का हेलीकॉप्टर में अचानक खराबी आने की वजह से उसकी इमरजेंसी लैडिंग माना में कराई गई। सीएम अपने बेटे सांसद अभिषेक के साथ होली के लिए कवर्धा रवाना हो रहे थे। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही चौपर के इंजन में अचानक गड़बड़ी आ गई। पॉयलट ने तुरंत लैडिंग की सूचना अथॉरिटी को दी। इसके बाद हेलीकॉप्टर को उतारने की तैयारी शुरु की गई है। माना में हेलीकॉप्टर को उतार गया। सूत्रों के मुताबिक चौपर को सही सलामत उतार लिया गया है और किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि सीएम दूसरे हेलीकॉप्टर से कवर्धा के लिए रवाना हो गए है।