छत्तीसगढ़
VIDEO: Skywalk में खुदकुशी की कोशिश, यातायात के जवान ने बचाई अपनी जान पर खेलकर जान

रायपुर। यातायात विभाग का एक जवान ने अपनी जान पर खेल एक युवक को आत्महत्या करने से रोका। यह मामला रायपुर के स्काईवॉक का है, जो निर्माणाधीन है, इसी स्काईवॉक में में युवक चढ़कर फंदा लगाकर खुदकुशी की कोशिश कर रहा था।
खुदकुशी करने वाला युवक लोकेश यादव आत्महत्या करने के प्रयास के दौरान स्काईवॉक के ऊपरी हिस्से को ढ़कने के लिए लगाए गए पाइप में फंस गया। पाइप के बीच जा फंसा। बताया जा रहा है कि युवक काफी देर से वहां फंसा था।
जिस पर यातायात व्यवस्था में लगे जवान चंद्रप्रकाश (नगर सेना) की नजर पड़़ी। इसके बाद जवान बिना सोचे-समझे तुरंत ही स्काईवॉक में चढ़ गया और उसने युवक को पाइप से मुक्त कराया। युवक की बहादुरी को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उसे शाबासी दी है।