छत्तीसगढ़
सड़क पर पड़ा मिला आरक्षक का शव, हत्या की आशंका…

बीजापुर। बीजापुर-गीदम मार्ग पर जैवारम और बरदेला के बीच सड़क पर एक आरक्षक का शव मिला है। इसकी सूचना मिलने पर जांगला टीआई विकास बघेल जवानों के साथ घटना स्थल पहुंच मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल बीजापुर भेज दिया गया।
जांगला टीआई ने बताया कि मृतक की पहचान तुमला निवासी सायबुराम लेकाम के रूप में हुई है, सायबुराम पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर कार्यरत था और इसकी पदस्थापना आवापल्ली थाने में थी। पिछले कुछ दिनों से आरक्षक अपनी ड्यूटी से नदारत था। आरक्षक की हत्या आपसी रंजिश है या नक्सलियों ने की है, जांच के बाद ही पता चल पायेगा।
यह भी देखें : अस्पताल में DEAD BODY के साथ SELFIE, चार कर्मचारी बर्खास्त