VIDEOदेश -विदेशवायरल
VIDEO: सब-इंस्पेक्टर साहब ने खेत के सामने किसान को पटका, कहा हमला करने वाले थे लोग… सेल्फ डिफेंस में किया यह सब…

करनाल। एक पुलिस इंस्पेक्टर एक किसान को खेत के सामने पटखनी दे दी। यह कोई कुश्ती का खेल नहीं था, बल्कि इंस्पेक्टर साहब का कहना है कि गांव वाले उन्हें धमकी दे रहे थे, इसलिए उन्होंने ऐसा किया।
यह सब कुछ करनाल (हरियाणा) में हुआ, जिससे पुलिस की प्रतिष्ठा पर सवाल खड़ा हो गया है। करनाल के स्टोंडी गांव में पुलिस जमीन से कब्जा छुड़वाने पहुंची थी,. लेकिन इस दौरान एक सब इंस्पेक्टर ने एक किसान को उठाकर पटक दिया। किसान को पटखनी देने वाले इंस्पेक्टर का नाम वीरेंदर कुमार है, जो हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं और पहलवान रह चुके हैं और इसी बलबूते उन्हें पुलिस की नौकरी भी मिली है।
यह भी देखें : Whatsapp पर रोमांटिक हुआ शख्स, मांग ली महिला की नहाती तस्वीर, फिर तस्वीर देखकर हो गया बोल्ड, कहना पड़ा- Bye-Bye