छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता… तीन वर्ष पहले गुम बच्ची को मध्यप्रदेश से किया बरामद…

कोण्डागांव: जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों को कोंड़ागांव एसपी सिद्धर्थ तिवारी(Chhattisgarh Police) ने लंबे समय से लंबित अपराधों के प्रकरण एवं गुम बच्चों के जल्द से जल्द दस्तयाब हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें समय-समय पर गुम बच्चो के दस्तायाबी हेतु विशेष अभियान चलाकर गुम बच्चो को दस्तयाब किया जा रहा है।(Chhattisgarh Police)

इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी अमित पटेल व थाना प्रभारी विश्रामपुरी रविशंकर ध्रुव के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी बांसकोट स्टाफ द्वारा चौकी बांसकोट के अपराध क्र.42/18 धारा 363 भादवि. की गुम बलिका कु. सरिता शोरी निवासी ग्राम बडबत्तर की, जो बिना बताये मई 2018 को घर से कहीं चली गयी थी। जिसके बारे में बांसकोट पुलिस स्टाफ द्वारा हार न मानते हुये लगातार पता तलाश की जा रही थी अंतत: उक्त बालिका की मध्यप्रदेश के ग्रांम कवडिया, जिला खरगोन में होने की सुचना मिल । जिसे सकुशल लाया गया व परिजनो को सुपूर्दनामे में दिया गया।

परिवार वालो द्वारा अपनी गुम हुई बच्ची का इतने लंबे समय से नहीं मिल पाने व किसी प्रकार का कोई संपर्क न होने के स्थिती में बच्ची के दुबारा मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे। फिर इसी बीच बांसकोट पुलिस के प्रयासों से उस परिवार को उम्मीद की नयी किरण दिखी अंतत: उनकी बच्ची सही सलामत सकुशल मिली। बच्ची का देखकर परिवार वालो की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा व परिजनो द्वारा पुलिस प्रशासन को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Back to top button
close