छत्तीसगढ़स्लाइडर

बलरामपुर: कोविड-19 की रोकथाम के नियमों का पालन नहीं करने पर लगेगा जुर्माना… अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री लकड़ा ने की कार्यवाही…

बलरामपुर,पवन कश्यप: कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राज्य शासन द्वारा समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिले में कोविड-19 के बढते संक्रमण की रोकथाम के लिए दिये गये निर्देशों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश सर्व अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व दिये हैं।

नगर पालिका परिषद बलरामपुर क्षेत्रान्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री अजय किशोर लकडा़ के नेतृत्व मंें राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम के साथ नगरवासियों एवं दुकानदारों को महामारी कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार के रोकथाम हेतु रक्षात्मक उपायों को अपनाने एवं उसका पालन करने हेतु समझाईश दी गई।

इस दौरान संयुक्त टीम द्वारा नगरवासियों एवं दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने एवं बिना मास्क लगाये पाये जाने पर कुल 7500 रूपये जुर्माने की राशि वसूल की गई। इस कार्यवाही में तहसीलदार सबाब खान, नगरपलिका अधिकारी श्री तरूण कुमार एक्का तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
close