देश -विदेशवायरलस्लाइडर

VIDEO: PM मोदी के जन्मदिन पर NCP नेता माजिद मेनन ने कहा अपशब्द, बोहरा समुदाय से जुड़ा है कनेक्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों मुसलमानों के एक पंथ दाऊदी बोहरा समुदाय के कार्यक्रम में पहुंचे। तब बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन की मौजूदगी में पीएम मोदी ने दाऊदी बोहरा समाज की खूब तारीख की। इस समाज के व्यापार करने के कौशल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि ‘दाऊदी बोहरा समाज ने अपनी ईमानदारी, नियम सम्मत कार्य और अनुशासन में रहते हुए व्यापार को किस तरह आगे बढ़ाया जाता है, इस मामले में आदर्श स्थापित किया है।

यह समाज जहां-जहां बसा, उसने इन मूल्यों के आधार पर अपनी अलग पहचान बनाई।’ हालांकि पीएम के बोहरा समुदाय के कार्यक्रम में जाने पर विपक्ष ने उनपर वोटों की राजनीति करने का आरोप लगाया।



इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए एनसीपी के माजीद मेनन ने कहा कि मोदी जी बोहरा समाज के पास गए इस विचार से कि शायद मुसलमानों को रिझा लिया जाए लेकिन न वो इधर के रहेंगे और न ही उधर के। धोबी के कुत्ते वाली बात हो जाती है। अब प्रधानमंत्री जी पर निर्भर है कि वह किस तरफ ज्यादा झुकते हैं। वे यहां भी न रहे और वहीं भी न रहे कहीं उनकी ऐसी परिस्थिति न हो जाए और लगता है कि उनकी परिस्थिति ऐसी हो गई है।

मेनन ने कहा- ‘नरेंद्र मोदी जी की परिस्थिति ऐसी है कि जहां वो अपने कट्टर हिंदूवाद से थोड़ा हटते हैं वहां उनके गिरेबान पर हाथ पड़ जाता है, वीएचपी की तरफ से, आरएसएस की तरफ से।’ आपको बता दें कि बीते शनिवार को धर्मगुरु सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन से पीएम मोदी की बार-बार होती गुफ्तगू और पीएम के अभिवादन का अंदाज दिल जीतने वाला था।

पीएम मोदी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया था। सिर्फ इतना ही नहीं मोदी जी को भेंट भी दी गई थी जिसे उन्होंने माथे से लगाकर स्वीकार किया था। वहीं कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा था- बोहरा समाज के साथ मेरा भी रिश्ता बहुत पुराना रहा है।



मैं जब मुख्यमंत्री था तब कदम-कदम पर बोहरा समाज ने साथ दिया। आपका यही अपनापन मुझे यहां खींच लाया है। बोहरा समाज के साथ मेरा रिश्ता बहुत पुराना है। मैं एक प्रकार का समाज सदस्य बन गया हूं। मेरे दरवाजे आपके परिवारजनों के लिए खुले हैं।

यह भी देखें : VIDEO: BJP सांसद ने मंच पर धुलवाए अपने पैर, समर्थक ने चरणामृत समझकर पिया गंदा पानी 

Back to top button
close