मनोरंजन

फरवरी में शुरू होगी शाहिद – श्रद्धा की फिल्म की शूटिंग

शाहिद कपूर की आगामी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में उनकी हीरोईन कौन होगी, इसे लेकर लंबे समय तक कयास चलते रहे। फिल्म के मेकर्स जहां कटरीना कैफ और वाणी कपूर को इस फिल्म में लेना चाहते थे। वहीं उन दोनों ही के पास डेट्स न होने के चलते फाइनली इस फिल्म में श्रद्धा कपूर को लिया गया। अब हीरोइन मिलने में हुई इस देरी के चलते जहां पहले इस फिल्म की शूटिंग 19 जनवरी से शुरू होना तय किया गया था। ‌वहीं अब यह तय किया गया है कि फिल्म फरवरी के पहले सप्ताह में फ्लोर पर जाएगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिल्म का शेड्यूल काफी टाइट होगा। इस स्टार्ट टू एंड शेड्यूल के साथ निर्माताओं ने मई तक इस फिल्म को पूरी करने की योजना बनाई है। इसके बाद इसी साल 31 अगस्त को इसे रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म की शूटिंग हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी, मसूरी और नैनीताल जैसी जगहों पर की जाएगी।

Back to top button
close