छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: राजधानी में प्रतिबंधित सुलेशन बेचते दुकानदार पकड़ाया… 208 नग सुलेशन जब्त…

रायपुर: नाबालिग व अन्य लोगों को प्रतिबंधित सुलेशन प्रिंट रेट से तीगुने दाम पर बेचने की सूचना पर पुलिस ने दुकान में रेड की कार्रवाई कर 208 नग सुलेशन जब्त की है।

मिली जानकारी के मुताबिक 22 सितंबर को रात 8 बजे के करीब ट्रांसपोर्ट नगर पार्किग नंबर 1 के पास एक दुकान में प्रतिबंधित सुलेशन बेचने की सूचना पर दुकान में छापा मारकर 11 पैकेट में रखा 208 नग सुलेशन अनुमानित कीमत 7488 रुपये एवं बिक्री की रकम 100 रुपये जब्त की है।

दुकानदार प्रबिंधित सुलेशन को अवैध रुप से नाबालिग व अन्य लोगों प्रिंट रेट से 3 गुना ज्यादा कीमत लेकर बेच रहा था। पुलिस ने अवैध प्रतिबंधित सुलेशन बेचने के जुर्म में दुकानदार मोहम्मद नूर आलम 40 वर्ष पिता मोहम्मद इब्राहिम निवासी गाजी नगर बीरगांव रायपुर को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ धारा 269 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

Back to top button
close