
जांजगीर-चांपा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जांजगीर आगमन की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। 22 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जांजगीर में एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। इस आमसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के कई बड़े नेता शामिल होंगे। इसी सिलसिले में रविवार को जांजगीर के बीजेपी कार्यालय में दोपहर को संभागीय पदाधिकारियों की बैठक हुई।
बैठक में राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री सौदान सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के अलावा बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल थे। बैठक में 5 जिलों के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के जांजगीर आगमन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में स्वागत सहित जनसभा के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
यह भी देखे : अटल विकास यात्रा: रमन की मौजदूगी में बीजेपी कोर ग्रपु की बैठक, अमित शाह का दौरा, तैयारियों की समीक्षा भी