
रायपुर। विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए कांग्रेस माथापच्ची कर रही है। रविवार को स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमेन भुवनेश्वर कलिता राजधानी पहुंचे हैं। वे दिनभर मीटिंग लेंगे और चुनावी समीकरण का गुणा-भाग लगाएंगे। इसी बीच पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने बयान दिया है कि सभी 90 विधानसभा सीटों के संभावित उम्मीदवारों की सूची स्क्रीनिंग कमेटी सौंप दी गई है।
वहीं इससे पहले भुवनेश्वर कलिता का बयान आया था कि उन्हें अभी तक कोई लिस्ट नहीं मिली है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार राज्य में 15 अगस्त तक टिकट बांटी जानी थी, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। अभी तक केवल मीटिंगों का ही दौर चल रहा है। कई विस सीटें ऐसी है, जहां बहुत ज्यादा विवाद है। कई सीटों पर 20 से 30 दावेदार भी है, जिनके बीच समन्वय बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की पहली सूची इस महीने के अंत तक आ जाएगी, जिसमें उन उम्मीदवारों के नाम होंगे, जहां किसी भी प्रकार का विवाद नहीं है यानी सिंगल नाम गए है। उसके बाद 10 से 15 अक्टूबर के बीचम में दूसरी सूची जारी की जाएगी और इसके बाद अंत में तीसरी सूची में बचे हुए दावेदारों के नाम फाइनल होंगे। ऐसी सूचना आ रही है कि प्रदेश में आचार संहित 17 अक्टूबर को लग सकती है। इसी महीने में 15 अक्टूबर को सीएम रमन सिंह का जन्मदिन भी है।
यह भी देखें : PCC की नई कार्यकारिणी घोषित, रायपुर, धमतरी, बालोद, बेमेतरा, जांजगीर-चांपा में बनाए गए नए जिला अध्यक्ष