Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : निर्माणाधीन सैप्टिक टैंक के जहरीली गैस से पांच की मौत

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पंडरीपानी गाँव से एक बड़ी खबर प्रकाश में आ रही है। जहां सैप्टिक टैंक के अंदर एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरसाबहार थाने के पंडरीपानी के कंवर बस्ती में जगन्नाथ साय पैंकरा के यहां शौचालय का सैप्टिक टैंक की सेंट्रिंग खोलने का काम चल रहा था।एक घण्टे पहले जब सेंट्रिंग खोलने एक मिस्त्री टैंक के अंदर घुसा और कुछ देर तक नही निकला तो उसे निकालने दूसरा मिस्त्री भी टैंक के अंदर घुसा लेकिन वह भी बाहर नही आ पाया फिर तीसरे ने दोनो को निकालने की कोशिश की ओर वह भी अंदर बेहोश हो गया इसी तरह चार लोग टैंक के अंदर ही बेहोश हो गए। इन चारों को निकालने जब सैप्टिक टैंक में मकान मालकिन सावित्री पैंकरा अंदर गयी तो वह भी वापस नहीं आई।

बताया जा रहा है कि टैंक के अंदर जहरीली गैस का इतना दबाव था कि पांचों की मौत हो गयी। इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पांचों को फरसाबाहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने भी उनकी मौत की पुष्टि कर दी। इधर मौके पर प्रशासन की ओर से तहसीलदार भी पहुंचे। एक ही गाँव मे एक साथ 5 लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और सभी सन्न हैं।


इनकी हुई मौत-
सैप्टिक टैंक निर्माण कार्य के बाद सेंट्रिंग खोलने गये चार लोगों में से दो लोग पहले प्रवेश किये थे। जिसमें ईश्वर राम उम्र 40 वर्ष निवासी कवर पारा ग्राम पंडरीपाली, रामजीवन उम्र 35 वर्ष निवासी कवरपारा पंडरीपाली जिनके बाद परमजीत पैकरा उम्र 19 वर्ष, भादुसाय उम्र 60 वर्ष निवासी कवरपारा ग्राम पंडरीपाली चारों के बाहर नहीं निकलने पर जगन्नाथ पैकरा की पत्नी सावित्री पैकरा उम्र 40 वर्ष टैंक के भीतर उतरी और उसकी भी दमघुटने से मौत हो गई। बहरहाल सभी मृतकों का पंचनामा तैयार करके पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

यह भी देखें : आंख में मिर्ची पाउडर डालकर व्यापारी से लूट लिए तीन लाख

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471