छत्तीसगढ़स्लाइडर

स्कूल वैन में लगी आग…बड़ा हादसा टला…

धमतरी। नगर में आज एक स्कूली वैन में अचानक आग लग गई। आग से वैन जलकर पूरी तरह खाक हो गई। बताया जा रहा है कि वैन स्कूली बच्चों को लाने जा रही थी उसी दौरान रुद्री रोड में ओजस्वी नर्सिग होम के पास यह हादसा हुआ।

बताया जा रहा है कि बैटरी में शॉट सर्किट होने से वैन में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी वहां पहुंच गई और आग पर काबू पाया। जब तक यातायात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।





WP-GROUP

यह भी देखें : 

रायपुर: NIIT के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी…पेपर बिगडऩे के कारण था परेशान…

Back to top button