क्राइमछत्तीसगढ़

कपड़ा कारोबारी के यहां आयकर छापा… 20 लाख नगद और 14 लाख की ज्वेलरी बरामद…

रायपुर। आयकर विभाग ने कपड़ा कारोबारी के यहां छापामार कार्रवाई की। इस दौरान 20 लाख नगद और 14 लाख की ज्वेलरी बरामद की गई। इसे सीज कर दिया गया है। इस दौरान उसके ठिकानों से करोड़ों रुपए के बोगस पेपर बरामद किए गए हैं इनमें 20 लाख के नगदी लेन-देन, 5 करोड़ के प्रॉपर्टी और 5 करोड़ रुपए कैश लोन से संबंधित पेपर शामिल हैं।

इस अघोषित आय को छिपाने के लिए कैश बुक में एंट्री तक नहीं की गई थी। इस संबंध में कारोबारी और उसे कर्मचारियों से पूछताछ कर उनका बयान रिकॉर्ड किया गया है। साथ ही इसके दस्तावेजों को छानबीन के लिए जब्त किया गया है उसके सभी शोरूम गोदाम और घर में जांच कंपलीट करने के बाद बुधवार को टीम लौट गई है। तलाशी में मिले इनपुट के आधार पर कारोबारी के अघोषित संपत्ति का मूल्यांकन किया जा रहा है।



आयकर विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दस्तावेजों को खंगालने के बाद कारोबारियों से ब्याज सहित एक्स और जुर्माना वसूल किया जाएगा। कारोबारी द्वारा पिछले 3 वर्ष में जमा कराए गए टैक्स की फाइल को खंगाला जा रहा है।

बताया जाता है कि रेडीमेड शोरूम के नुकसान में चलने की जानकारी देकर पिछले काफी समय से लगातार टैक्स कम जमा किया जा रहा है लेकिन कारोबार और खर्च में लगातार इजाफा किया गया है इसके आय और खर्च का हिसाब करने के दौरान ही गड़बड़ी मिली थी। बताया जाता है कि जांच के दौरान बोगस दस्तावेज मिलने के बाद उसके द्वारा सरेंडर करने की पेशकश की गई थी लेकिन आयकर विभाग के अफसरों ने इसे ठुकरा दिया था।



बताया गया कि कारोबारी द्वारा नोटबंदी के दौरान करोड़ों रुपए बैंकों में जमा कराने संबंधी दस्तावेज मिले हैं यह सभी रकम कर्मचारियों के नाम पर खाता खोल कर जमा करा गए थे। 1000 और 500 के पुराने नोट जमा कराने के बाद किस्तों में रकम भी निकाली गई है।

पकड़े जाने के डर से यह राशि निकालने के बाद दूसरों को उधार दिया गया है। बताया जाता है कि इसमें से कुछ कर्मचारी नौकरी छोड़ चुके हैं। उनकी तलाश करने के लिए बैंकों से मोबाइल नंबर और खाते धारक का पता जुटाए जा रहे हैं। ज्ञात हो कि आयकर विभाग ने 12 नवंबर को पंडरी के कपड़ा कारोबारी के 10 ठिकानों पर छापा मारा था।

यह भी देखें : आयकर छापा: केजरीवाल के मंत्री के यहां 100 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा

Back to top button
close