छत्तीसगढ़

नये दौर का बस्तर विकसित और आत्म विश्वास से भरपूर होगा-सीएम

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि नये दौर का बस्तर विकसित और आत्म विश्वास से भरपूर होगा। आने वाला कल बस्तर के युवाओं का है। अब बस्तर की चर्चा बस्तर के विकास और बस्तर में शिक्षा की सुविधाओं के विस्तार को लेकर होती है। मुख्यमंत्री आज शाम प्रदेशव्यापी अटल विकास यात्रा के अंतर्गत बस्तर जिले के बकावण्ड विकासखण्ड के ग्राम तारापुर में आयोजित एक विशाल आमसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद दंतेवाड़ा का एजुकेशन हब और बस्तर के विकास को देखने के लिए आते हैं। वर्ष 2003 में बस्तर की पहचान पिछड़े, पलायन करने वाले और नक्सल हिंसा की चुनौती का सामना करने वाले क्षेत्र के रूप में थी। आज बस्तर के गांव-गांव में विकास की रौशनी पहुंची है। पूरे बस्तर में सड़कों का जाल बिछ गया है। नगरनार में नया इस्पात संयंत्र तैयार हो रहा है। जगदलपुर में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ हो गया है। आज बस्तर के विद्यार्थी डॉक्टर, इंजीनियर बन रहे हैं। प्रशासनिक पदों पर भी उनका चयन हो रहा है। यह नया दौर बस्तर के विकास की नई इबारत लिख रहा है।

मुख्यमंत्री ने आमसभा में बस्तर जिले को 106 करोड़ रुपए से अधिक लागत के 110 विकास कार्यों की सौगात दी। डॉ. सिंह ने इनमें से 25 करोड़ 22 लाख रूपए के 41 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 77 करोड़ 94 लाख रूपए के 69 विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। विभिन्न हितग्राही मूलक योजना में 74 हजार 612 हितग्राहियों को लगभग नौ करोड़ 48 लाख रूपए की सामग्री और सहायता राशि की गई। डॉ. सिंह ने इनमें से कुछ हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप सामग्री और राशि का वितरण किया। मुख्यमंत्री आमसभा में 28 हजार श्रमिको को टिफिन, स्मार्ट फोन, इसी प्रकार 36 हजार 140 तेन्दूपत्ता संग्राहकों को पांच करोड़ 89 लाख रूपए की बोनस राशि और 34 हजार 721 हितग्राहियों को चरण पादुका वितरण की प्रतीकात्मक शुरूआत की। इस अवसर पर आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, लोकसभा सांसद श्री दिनेश कश्यप और राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री कमलचंद भंजदेव सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471