छत्तीसगढ़

रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आप का डोर टू डोर अभियान शुरू

रायपुर। आम आदमी पार्टी रायपुर नगर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का डोर टू डोर अभियान आज कर्मा चौक रामनगर से प्रारंभ हुआ। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी उत्तम जायसवाल, प्रवक्ता कमल किशोर कोठारी, सचिव संजय गुप्ता, उपाध्यक्ष, संगठन प्रभारी गजानंद लहरे, राजेश सोनी, अमरिका साहू, सुरेन्द्र बिसेन राजकुमारी विश्वकर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया।


इस दौरान उत्तम जायसवाल ने भरोसा दिलाया कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और हर मोहल्ला में एक-एक मोहल्ला सभा का गठन किया जाएगा। विधायक निधि में प्राप्त राशि का उपयोग इस मोहल्ला सभा के माध्यम से क्षेत्र के लोगों की जरुरत के हिसाब से किया जाएगा, ताकि क्षेत्र की छोटी-मोटी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा सके। इस अवसर पर धनेश्वर नेताम, मुकेश देवागंन, गोकुल राम जंगले, दुष्यंत निर्मलकर, संजय देवागंन, छत्तीसगढ़ चुनाव सह प्रबंधन सुरेश कठैत, प्रदेश लाजिस्टिक इंचार्ज एमएम हैदरी सहित भारी संख्या में शामिल थे।

यह भी देखे :  बैलगाड़ी से विधानसभा पहुंचे कांग्रेस सदस्यों को रोके जाने पर भडक़े भूपेश, बताया विशेषाधिकार का हनन, सदन 10 मिनट के लिए स्थगित

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471