छत्तीसगढ़
VIDEO: 19 बड़ी वारदातों में शामिल इनामी नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा। बस्तर में चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत दंतेवाड़ा पुलिस ने डीकेएमएस अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया नक्सली 2013 से संगठन से जुड़कर मलगिर एरिया कमेटी के ग्राम चोलनार क्षेत्र में सक्रिय रुप से काम कर रहा था। नक्सली को चोलनार के जंगलों से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली को मुख्यालय दंतेवाड़ा लाया गया है।
यह भी देखे: पकड़ाए नक्सली का खुलासा- सोशल एक्टिविस्टों का नक्सलबाड़ी में बड़ा दखल