
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री के बयान पर कहा है कि यह समझ में नहीं आता कि ये कैसी हिंदू राष्ट्रवादी पार्टी है जिसको कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंदिर जाने पर ऐतराज है। उन्होंने पूछा है कि ये मुख्यमंत्री की कैसी मानसिकता है जो मंदिर की सीढिय़ां चढऩे पर राजनीति दिखती है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि अनगिनत घोटालों और कैग की रिपोर्ट के बाद रमन सिंह के पास गिनवाने के लिए सरकार की कोई उपलब्धि तो बची नहीं है, इसलिए वे अब राहुल गांधी जी के मंदिर जाने को ही अपनी उपलब्धि बताने में लगे हैं। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री ऐसी फुर्सत में हैं कि वे राहुल गांधी की एक-एक क्रियाकलाप पर निगरानी रखे हुए हैं कि वे कब कहां जा रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा है कि भाजपा और उनके नेताओं का इतिहास बोध अत्यंत खराब है और यह बार-बार नरेंद्र मोदी के भाषणों से जाहिर होता रहता है, इसलिए वे कांग्रेस का इतिहास भी नहीं जानते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी की विरासत के साथ चलती है और वे ‘सबको सन्मति दे भगवान’ की प्रार्थना करते थे।
कांग्रेस की यह नीति उस समय न नाथूराम गोडसे को पसंद आई थी और न अब रमन सिंह को पसंद आ रही है। कांग्रेस धर्म को निजी आस्था का सवाल मानती है और सर्वधर्म समभाव की बात करती है. उसके नेता मंदिर भी जाते हैं और दूसरे धर्मों के उपासना स्थलों की पवित्र यात्रा में भी आस्था रखते है।
यह भी देखें : राहुल गांधी से मिले भूपेश, TS और महंत, विस चुनाव को लेकर दो घंटे तक चली चर्चा, PCC विस्तार पर भी बात…