क्राइमछत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़: बेटी का बनाया अश्लील VIDEO… पिता समेत 16 ने किया तीन युवकों को अगवा…

अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के पस्ता थाना क्षेत्र की युवती का अश्लील वीडियो बनाकर पीड़ित के पिता से मोटी रकम वसूलने की कोशिश करने वाले तीन युवकों को पीड़ित के पिता व परिजनों ने अपहरण कर लिया।

छतीसगढ़ से लगे झारखंड के भंडरिया थाना क्षेत्र में हुए इस सनसनीखेज मामले में गढ़वा पुलिस ने तीनों युवकों के साथ ही 16 लोगों को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने चार वाहन, छह चाकू, दो लोहे का रॉड, तीन डंडा व एक पॉकेट मिर्च पाउडर बरामद किया है।



बलरामपुर जिले के पस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम बासेन निवासी आसिफ आलम, मोहम्मद कैफ उर्फ गोलू व गढ़वा जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र के बिराजपुर निवासी राजा मंसूरी उर्फ अलताफ राजा ने मिलकर पस्ता थाना क्षेत्र के ही एक गांव की रहने वाली युवती का अश्लील वीडियो 13 फरवरी को बना लिया था।

आरोप है कि तीनों आरोपितों द्वारा युवती के पिता से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अवैध उगाही का प्रयास कर रहे थे। पीड़ित के पिता को ही अश्लील वीडियो भेजकर 60 लाख रुपये मांगे गए थे। आरोपितों द्वारा अवैध उगाही के लिए लगातार संपर्क किया जा रहा था। आखिरकार पांच लाख में सौदा तय हुआ था।

आरोपित आसिफ व उसके सहयोगियों ने युवती के पिता को पैसा लेकर मंगलवार की सुबह गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के आड़ा महुआ गांव के पास एक सुनसान जगह पर बुलाया था। बताया गया कि पीड़ित के पिता 16 परिचितों के साथ चार वाहन से वहां पहुंचे थे।



तीनों युवकों को देखते ही उन्होंने सभी को पकड़ लिया और अगवा कर बलरामपुर जिले के लिए रवाना हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रंका व भंडरिया पुलिस सक्रिय हुई तथा सीमावर्ती क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

भंडरिया के पिपरा गांव के पास सभी को पकड़ लिया गया। मामले में पुलिस द्वारा अश्लील वीडियो बनाने वालों के खिलाफ पास्को एक्ट, अवैध उगाही की कोशिश व अश्लील वीडियो बनाने का मामला दर्ज किया गया है।
WP-GROUP

इनकी हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार आरोपितों में पास्ता थाना क्षेत्र के ग्राम बासेन निवासी आसिफ आलम पिता खुर्शीद आलम, मो. कैफ उर्फ गोलू पिता मो. कलीम, ग्राम बिराजपुर रमकंडा गढ़वा निवासी राजा मंसूरी उर्फ अलताफ राजा पिता राज मंसूरी व मोदस्सीर पिता स्व. रेयासत, जफर इकबाल पिता मोबिन मोइनुद्दीन, जावेजद रहमानी पिता अब्दलु जलील रहमान, सुहैल आलम पिता मो. ग्यास आलम, हनिश अंसारी पिता अजहर इकबाल, मो. शहजाद, पिता मोहम्मद असलद आजाद, अब्दुल मोबीन पिता अब्दुल मतीन, मोजाहीद अख्तर पिता सहीन अंसारी, मो. फजैल अकरम पिता मो. मोइनुददीन, शाहीद राजा पिता मो. यासीन अंसारी, असलम हुसैन पिता गुलाम हुसैन, मो. वाहीद अली पिता मो. युशुफ, मो. इम्तेयाज पिता मो. वरीज, फिरोज आलम पिता अलीम अंसारी, मो. मोसीम पिता नसरुद्दीन व मो. हसीब अंसारी पिता मोलबिन नेयामत, सभी कुसमी बलरामपुर के हैं।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पुलिस ने शुरू की विशेष मुहिम…लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक…

Back to top button
close