छत्तीसगढ़स्लाइडर

2433 करोड़ का अनुपूरक बजट और बिलासपुर विवि का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित

रायपुर। सरकार ने विधानसभा का दो दिन का विशेष-सत्र बुलाया था, जिसमें 2433 करोड़ 78 का लाख का बजट पेश किया, जो ध्वनिमत से पारित हो गया। विधानसभा में बिलासपुर यूनिवर्सिटी का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव भी ध्वनिमत से पारित हो गया। इस संबंध में सरकार ने पहले ही कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया था।

सरकार विभिन्न मामलों को सदन में रखने के लिए दो दिन का सत्र बुलाया था, जिसमें पहले दिन दिवंगत नेताओं को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया और सत्र समाप्त हो गया। बुधवार को सत्र का दूसरा दिन था, जिसमें सरकार ने दो प्रस्ताव रखें, जो पास हो गया।

यह भी देखें : VIDEO : शताब्दी एक्सप्रेस के टॉयलेट में फंस गए कांग्रेस के पूर्व संगठन प्रभारी चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, दरवाजा तोड़कर निकाला गया बाहर 

Back to top button
close