देश -विदेशस्लाइडर

पहले वैक्सीन लगाने को लेकर आपस में भिड़ गईं महिलाएं… जमकर हुई मारपीट, खींचे एक-दूसरे के बाल…

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिल में कोविड के टीकाकरण को लेकर लोगों में जबरदस्त मारामारी हो रही है। टीकाकरण अभियान को लेकर लोगों में खूब उत्साह देखा जा रहा है, परिमाणस्वरूप वैक्सीनेंशन केंद्रों पर जमकर भीड़ उमड़ रही है। यहीं भीड़ कई बार प्रशासन के लिए मुश्किलें भी पैदा कर रही है। ताजा मामला खरगोन के कसरावद तहसील के एक गांव से सामने आया है जहां वैक्सीन को लेकर टीकाकरण केंद्र पर महिलाएं आपस में भिड़ गई हैं और खूब मारपीट हुई।

खरगोर का है मामला
जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित कसरावद तहसील के खलबुजुर्ग गांव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि यहां वैक्सीन के लिए महिलाओं की लंबी लाइन लगी है इसी दौरान पहले वैक्सीन लगवाने की होड़ में महिलाएं आपस में भिड़ गईं। शुरूआत में बहस हुई और फिर धीरे-धीरे यह मारपीट में तब्दील हो गईं। इसके बाद महिलाएं आपस में एक दूसरे के बाल खींचने लगी। एक महिला का चोटी तो इस कदर खींची गई कि वह दूर जाकर गिरी।

लोगों ने की छुड़ाने की कोशिश
वीडियो में दिख रहा है कि कुछ पुरुष महिलाओं की लड़ाई को छुड़ाने का प्रयास भी कर रहे हैं लेकिन वो भी झूमाझटकी को छुड़ाने में असफल रहे। वहीं लोगों का कहना है कि यहां स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किए गए थे जिसका नतीजा यह लड़ाई रही। जैसे-जैसे लोगों की भीड़ बढ़ती गई तो बवाल मचने लग गया और भगदड़ मच गई। जिसे जहां से मौका लगा वो वहीं से सेंटर के अंदर घुस गया। इसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471