Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में 1 और कोरोना संक्रमित की मौत… AIIMS ने की पुष्टि…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और मौत हुई है। रिटायर्ड क्कष्टष्टस्न केसी यादव का कोरोना से निधन हो गया है।कोरोना बीमारी की वजह आम से लोगों से लेकर अधिकारी और नेताओं तक ने जान गंवाई है. इसी बीच कोरोना रिटायर्ड आईएफएस अफसर केसी यादव की कोरोना वायरस से मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड आईएफएस केसी यादव को अनियंत्रित डायबिटीक की शिकायत के बाद दो दिन पहले ही एस में भर्ती कराया गया था.



वो कोरोना सस्पेक्ट थे, जांच के लिए सैपल भेजा गया था, जब रिपोर्ट आई तो कोरोना पॉजिटिव निकले. अनियंत्रित डायबिटीज और कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उनकी स्थिति बिगड़ती चली गई।

यही कारण है कि मंगलवार की रात उन्होंने दम तोड़ दिया। केसी यादव की अंतिम संस्कार आज कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा।

Back to top button
close