
रायपुर। फेस बुक के माध्यम से दोस्ती करने के बाद एक लडक़ी के साथ अनाचार का मामला आया है। लडक़ी द्वारा घटना की रिपोर्ट पंडरी थाना में दर्ज करा दी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस ने मामले में अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उम्र 21 साल निवासी कुशालपुर पुरानी बस्ती रायपुर ने 11 सिंतबर 10 बजे रिपोर्ट दर्ज करायी की 17 जुलाई से 21 जुलाई के मध्य घटना स्थल हाउसिंग बोर्ड गोंगना फ ार्म हाउस सामने पांचवी मंजिल पण्डरी मे आरोपी अजय चौहान पिता रामजी चौहान उम्र 26 वर्ष निवासी 617,618 हाउसिंग बोर्ड कालोनी कचना पण्डरी रायपुर से प्रार्थीया का फेस बुक के माध्यम से परिचय होने पर अपने साथ ले जाकर पानी मे नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिसके बाद उसके साथ अनाचार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376 की धारा के तहत मामला दर्ज कर ,मामले की विवेचना कर रही है।