बिहार के कई इलाकों समेत असम, नागालैंड और पश्चिम बंगाल में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग, 5.5 तीव्रता से हिला पूरा North-East

बिहार, पश्चिम बंगाल समेत देश के पूर्वोत्तर हिस्से में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। बिहार के किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार इलाके में भूकंप के झटके आए। बुधवार सुबह 10 बजकर 20 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता 5.5 थी। बता दें कि बुधवार सुबह ही हरियाणा के झज्जर में भी भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र असम का कोकराझार बताया गया है।
देश के कई इलाकों में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये हैं। बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और नागालैंड में अभी भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। असम के कुछ हिस्सों में रिक्टर पैमाने पर 5.5 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।
रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि झटके सुबह 5.15 बजे दर्ज किए गए। भूकंप का केंद्र लद्दाक क्षेत्र के कारगिल कस्बे से 199 किलोमीटर दूर स्थित था।
भूकंप से हिले ये क्षेत्र
पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड और सिक्किम
बिहार के इन शहरों में भूकंप
बिहार के किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसके अलावा कूचबिहार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी में भी भूकंप को महसूस किया गया है।
यह भी देखें : VIDEO: थाने में कुदाली से दो पुलिसवालों पर किया हमला, CCTV में कैद हुई घटना