देश -विदेशसियासतस्लाइडर

‘एक भी बांग्लादेशी घुसपैठिये को भारत में नहीं रहने देंगे, चुन-चुन कर निकालेंगे’- अमित शाह

जयपुर। भाजपा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ने कहा है की जितने भी बंगलादेशी घुसपैठिये है सबको एक-एक करके देश से बहार किया जायेगा। उन्होंने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के शक्ति केंद्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा का संकल्प है कि एक भी बांग्लादेशी घुसपैठि को भारत में रहने नहीं देंगे, चुन-चुनकर निकाल देंगे।”

विरोध करने वालो को देश के गरीबो की चिंता नहीं

उन्होंने असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के कार्यान्वयन का जिक्र करते हुए इसका विरोध करने वालों पर निशाना साधा और कहा कि वोट बैंक की चिंता करने वाले मानवाधिकार की बात करते हैं, उन्हें इस देश की और इस देश के गरीब की चिंता नहीं है।



पाक विस्थापित हिंदुओं के मुद्दे पर शाह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिटीजन अमेंडमेंट बिल लेकर आए हैं, जिसमें हमने तय किया है कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान व बांग्लादेश से आए सिख, हिंदू, बौद्ध व जैन घुसपैठिए नहीं बल्कि शरणार्थी हैं और उनको यहां नागरिकता मिलेगी।

यह भी देखें : Aadhaar Software हो गया Hack! 1 अरब से ज्यादा भारतीयों का डेटा खतरे में… 25 सौ रुपए पैच से जनरेट हो जाता कहीं भी Aadhaar ID 

Back to top button
close