Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासत
पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेसी विधायक बुधवार को बैलगाड़ी में पहुचेंगे विधानसभा

रायपुर। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ बुधवार को कांग्रेसी विधायकों ने बैलगाड़ी में विधानसभा पहुंचने का निर्णय लिया है। मंगलवार से शुरू हुआ छत्तीसगढ़ का विधानसभा सत्र बुधवार तक चलेगा।
वहीं आज विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। विधायक दल की बैठक में प्रदेश में डेंगू, किसानों को पांच साल बोनस देने सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई। बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक बुधवार सुबह 9 बजे राजीव भवन पहुंचेंगे। वहां से वे बैलगाड़ी में सवार होकर विधानसभा पहुंचेंगे।
यह भी देखे : भारत बंद के अगले दिन फिर बढ़े तेल के दाम, पेट्रोल-डीजल 14 पैसे महंगा