छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष ने दिया संदेश…कहा- करें योग रहें निरोग

रायपुर। 21 जून अंतररष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि योग सम्पूर्ण व्यतित्व विकास है।

योग भारत की प्राचीन गौरवशाली परंपराओं का हिस्सा है। योग का महत्व आदिकाल से ही देखने को मिलता है। अध्यात्म से लेकर स्वास्थ्य में योग का बड़ा महत्व है। श्रीमद गीता में लिखा है योग स्वयं की स्वयं के माध्यम से स्वयं तक पहुचने सीधा मार्ग है।





WP-GROUP

हमारे आराध्य ऋषि मुनियो की तप तपश्या का आधार भी योग की प्रेरणा देता है। योग स्वास्थ्य को निरोगी रखने एक मात्र सरल,सहज उपाय है।

यह भी देखें : 

VIDEO: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ सदन में योग…कहा- नियमित योग से, तन ही नहीं मन को भी स्वस्थ रखा जा सकता है…

Back to top button
close