छत्तीसगढ़

नक्सलियों ने लूटा जवानों का राशन…बिना सुरक्षा के भेजा जा रहा था…

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बीती देर शाम नक्सलियों ने जवानों के लिए ले जाया जा रहा राशन लूट लिया। वाहन में अन्य दैनिक उपयोग की सामग्रियां भी थीं।
सुकमा जिला मुख्यालय से पोलमपल्ली के लिए जवानों के लिए कुछ सामग्रियां भेजी गई थी। पोलमपल्ली थाने तक सामान लेकर गाड़ी पहुंच गई थी।

पोलमपल्ली थाना प्रभारी द्वारा बिना सुरक्षा के सामान वाली वाहन को उस इलाके में भेज दिया गया। पोलमपल्ली से कुछ दूरी पर ही केम्प के निकट नक्सलियों द्वारा सामग्री लूट ली गई। उक्त वाहन में जवानों के निजी इस्तेमाल का सामान भेजा गया था।

यह भी देखे: ATM उपयोग करने वाले जरूर पढ़े ये खबर…मुफ्त में मिलने वाली इस सुविधा पर होने वाली है ऐसी कटौती 

Back to top button
close