देश -विदेश

यूनिवर्सिटी टॉपर रहा है पलवल का साइको किलर नरेश!

फरीदाबाद/पलवल। पलवल में कल रात 2 घंटे के भीतर 6 लोगों की लोहे की रॉड से हमला कर हत्या करने वाले आरोपी नरेश के भाई चंद्रपाल का कहना है कि नरेश ने हिसार यूनिवर्सिटी से एमएससी की पढ़ाई पूरी की थी और वह यूनिवर्सिटी में टॉपर रहा था। आर्मी में उसे दिमागी तौर से अनफिट बता दिया था, जिसकी वजह से नौकरी छोड़नी पड़ी थी।
उस समय दिमागी रूप से अनफिट होने का स्तर 60 प्रतिशत बताया गया था। वहां से उसे दवाई आदि देकर भेजा गया था। नियमित दवा लेने की वजह से वह काफी हद तक ठीक हो गया था, जिसके बाद कृषि विभाग में नौकरी मिल गई थी। एक बार तो वह घर से भाग गया था और उसका ऐक्सिडेंट भी हो गया था। उसकी रीढ़ की हड्डी में काफी चोट लग आई थी और ऑपरेशन कराना पड़ा था। उस समय उसके सिर में भी चोट लगी थी। चंद्रपाल के अनुसार पत्नी से दूरी उसकी सबसे बड़ी परेशानी थी, जिससे वह डिप्रेशन में रहता था। करीब 6 सालों से नरेश की पत्नी उसके पास नहीं रहती थी, जिसके चलते वह काफी परेशान था। उसने पत्नी को लाने का भी प्रयास किया लेकिन वह नरेश के पास नहीं आई।

Back to top button
close