Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

अपहृत दो ग्रामीणों की नक्सलियों ने कर दी निर्मम हत्या

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के बचेली नगर से विगत 6 सितंबर को अपहृत ग्रामीणों हुंगा कर्मा एवं भीमा मुचाकी की अंतत: नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत करते हुये, निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी और देर रात बचेली से 500 मीटर दूर उनके शवों को फंेक कर फरार हो गये।

अपहरण के बाद से ही हूंगा कर्मा की बेटी ने अपने पिता की रिहाई के लिए नक्सलियों से अपील भी की थी, लेकिन नक्सलियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। सोमवार देर रात रेलवे स्टाफ को छोडऩे गए, ड्राइवर ने दो अज्ञात लोगों के शव की पुलिस को सूचना दी, तत्पश्चात बचेली पुलिस ने रात डेढ़ बजे मौके पर पहुंच, शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।



नक्सलियों ने शवों के पास पर्चे भी फेंके हैं, जिसमें हत्या का कारण पुलिस मुखबिरी बताया है। हत्या की जिम्मेदारी पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी ने ली है।

दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि करते बताया कि हूंगा दुगेली गांव का रहने वाला है, वह पिछले कई सालों से बचेली में आकर बस गया था। हुंगा पुलिस के लिये गोपनीय सैनिक का काम करता था, मगर दूसरा ग्रामीण मुचाकी का पुलिस से दूर-दूर तक कोई सम्बन्ध नहीं था।

उन्होंने कहा कि पुलिस के बढ़ते दबाव और लगातार धरपकड़ की कार्रवाईयों से नक्सली बौखला गए हैं और निरपराधों की हत्याएं कर रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि पुलिस के दबाव से नक्सली डरे सहमे हुए हैं।

यह भी देखें : छत्तीसगढ़ विधानसभा : सदन में दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि, सदन कल तक के लिए स्थगित 

Back to top button
close