क्राइमदेश -विदेशयूथवायरलस्लाइडर

UPSC की वेबसाइट हुई हैक, डोरेमोन की फोटो लगा कर HACKERS ने लिखा ये मेसेज…

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की वेबसाइट को हैक कर लिया गया। हैकर्स ने आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in को हैक करते हुए होमपेज पर कार्टून कैरेक्टर डोरेमॉन की फोटो लगा दी और लिखा है ‘डोरेमॉन!!! फोन उठाओ’ (Doraemon!!! Pick Up the call) । साथ ही इस फोटो के नीचे ‘I.M. STEWPEED’ लिखा था।

बता दें कि ये हैकिंग तब हुई है, जिस दिन यूपीएससी की वेबसाइट पर रिक्रूटमेंट प्रोसेस शुरू हुआ था।



ट्विटर पर कई लोगों ने इस हैकिंग की जानकारी दी और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। लोगों ने प्रधानमंत्री, डिजिटल इंडिया और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के ट्विटर हैंडल को टैग करके वेबसाइट को फिक्स करने को कहा। कुछ लोगों ने इसके मजे भी लिए।

इस घटना के सामने आते ही कई लोगों ने ट्विटर पर इस हैक वेबसाइट के स्क्रीनशॉट शेयर किए। वहीं कई लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डिजिटल इंडिया और सूचना प्रद्योगिकी मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए तुंरत इस ठीक करने की गुजारिश की।

यह भी देखें : रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक, चीनी शब्द

Back to top button
close