क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार… 51 पाव अंग्रेजी व देशी शराब सहित 15 बॉटल बीयर जब्त…

रायपुर। अवैध शराब बेचने की सूचना पर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन युवकों को गिरतार उनके पास से अवैध शराब एवं बीयर जब्त किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेलीबांधा में शुभम मूलचंदानी 24 वर्ष पिता प्रताप मूलचंदानी को गली नंबर 7 सीमानगर तेलीबांधा में गिरतार कर उसके पास से अवैध 15 बॉटल बीयर जब्त किया है।



इसी तरह ईदगाहभाठा गली नंबर 13 आजाद चौक के पास अवैध शराब की सूचना पर अब्दुल सलाम 34 वर्ष पिता अब्दुल मजीद के पास से 34 पाव अंग्रेजी अवैध शराब जब्त किया है।

वहीं आरंग थाना क्षेत्र में ग्राम लखौली कृषि मंडी के पास से अवैध शराब के साथ ाुबचंद बंजारे 28 वर्ष पिता मनीराम बंजारे को गिरफ्तार कर उसके पास से 19 पाव देशी मदिरा जब्त किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है।

Back to top button