छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : रायपुर मंडल ने बनाए आइसोलेशन… क्वारेंटाइन वार्ड के लिए वैगन रिपेयर शॉप द्वारा बनाए जा रहे पलंग…

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में रेलवे चिकित्सालय विभाग द्वारा कोरोना वायरस, कोविड-19 को लेकर सतर्कता एवं आपात स्थिति से निपटने की तैयारी की जा रही है ।
रायपुर रेल मंडल ने अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों फील्ड स्टाफ सभी को कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं एवं उनका पालन हो रहा है । रायपुर रेल मंडल में लगभग 200 क्वारेंटाइन बेड बनाये जा रहे है । क्वारेंटाइन बेड रेलवे सुरक्षा बल बैरैक में एवं इंजीनियरिंग कॉलोनी खारून में बीएमबाय भिलाई में, एवं दुर्ग में भी क्वारेंटाइन बेड बनाने की तैयारी है।
इसलिये दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के निर्देशानुसार वैगन रिपेयर शॉप रायपुर को हॉस्पिटल बेड बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है। मुख्य कर्मशाला प्रबंधक, वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर श्री प्रदीप कामले ने बताया कि इसके लिए तकरीबन 50 स्टाफ की एक स्पेशल गैंग बनाया गया है जो कि लॉक डाउन के दौरान भी वर्कशॉप में संरक्षा एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का ध्यान रखते हुए हॉस्पिटल बेड का निर्माण कर रहे हैं। इसके लिए आवश्यक सामग्री सामान्य भंडार डिपो से मुहैया कराया गया है । अब तक 30 बेड का निर्माण कर उसे रायपुर मंडल रेलवे चिकित्सालय के सुपुर्द कर दिया गया है । बताया गया है कि 20 और बेड बनाने की सामग्री उपलब्ध है। इसके अलावा वैगन रिपेयर शॉप रायपुर को 50 और बेड बनाने के लिए तैयार रहने कहा गया है। उपरोक्त सराहनीय कार्य श्री अचिन बैनेर्जी, श्री सत्येंद्र कुमार, श्री अरविंद मीणा, श्री देबत्र मजूमदार के मार्गदर्शन में श्री आर पी सिंह और श्री श्रीनिवास की टीम ने पूरा किया।वैगन रिपेयर शॉप रायपुर के कर्मचारियों का वेतन सही समय पर दिए जाने के लिए सहायक कर्मशाला कार्मिक अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह एवं सहायक वित्त अधिकारी श्री सुशील सोन की टीम ने उल्लेखनीय कार्य किया।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471