
रायपुर। राजधानी में स्मार्ट सिटी को लेकर सफाई व कचरा के साथ गार्डन बनाने में ही नगर निगम और नगरीय प्रशासन विभाग लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाले डिपार्टमेंट द्वारा शराब पीने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से लोग यहां वहां आम सडक़ों पर शराब पीते हैं। इससे लोगों को परेशानी होती है। शाम 5 बजे से लेकर रात 11 बजे तक सूनसान मार्ग शराबियों के लिए अड्डा बन गया है।
राजधानी पुलिस इस तरह लगातार शिकायत मिलने पर अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। रविवार को अलग अलग थाना क्षेत्रों से शराबियों को खुलेआम शराब पीने पर गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है। थाना तेलीबांधा में देवेंद्र साकरे निवासी मौलीपारा तेलीबांधा व विरेंद्र वर्मा निवासी लभाण्डी , उमेश कुमार निवासी बजाज कालोनी न्यू राजेंद्रनगर, वेद कुमार साहु को घटना स्थल अग्रसेन धाम चौक के पास लभाण्डी में आम जगह पर शराब पीते पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है।
वहीं थाना राजेंद्रनगर ने रोहित कुजूर निवासी बैरनबाजार कोतवाली घटना स्थल अमलीडीह चोपड़ा प्लाट के पास और आरोपी अशोक पोर्ते निवासी न्यू राजेंद्रनगर सहित एक अन्य को घटना स्थल शहीद राजीव पाण्डे नगर आम जगह पर शराब पीते गिरफ्तार किया गया। अभियान के तहत थाना सरस्वती नगर ने उमेश यादव निवासी डबरापारा आमानाका व आरोपी राजकुमार निषाद निवासी बाजार चौक टाटीबंद, थाना गोलबाजार ने श्याम बाग निवासी कैफे सरताज पुराना बस स्टेण्ड पास गोलबाजार व आरोपी अरूण कुमार मरकाम निवासी बांसटाल गोलबाजार और थाना डीडी नगर ने आरोपी नीतिन अवस्थी निवासी शिवनगर चंगोराभाठा को अबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई किया है। अवैध रुप से अधिक शराब रखने पर थाना आमानाका ने आरोपी इंदर कुमार खत्री निवासी चंदनडीह आमानाका को घटना स्थल चंदनडीह सुलभ पास आरोपी कब्जे से झोला में रखे 32 पाव देशी शराब पाए जाने पर जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी देखे : भारत बंद : छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस ने निभाई मुख्य भूमिका