
रायपुर। इन दिनों ऑनलाइन खरीदी व बिक्री के कई वेबसाइट संचालित हो रहे हैं। राजधानी में एक युवक ने आपने बाइक को बेचने ओलेक्स में फोटो शेयर कर कीमत भी डाल दिया। इसके बाद आरोपी युवक ने ओलेक्स बेवसाइट से कॉन्टेक्ट नंबर से ग्राहक बनकर फोन लगाया और बाइक देखने की इच्छा जताई।
लेकिन आरोपी शातिर युवक रविवार को सुबह 10 बजकर 30 मिनट में बाइक केटीएम मो.सा.क्र. सीजी 27-एच/2856 कीमती 80000 रूपए में सौदा होने के बाद पचपेड़ी नाका चौक के पास ट्रायल देखने के नाम पर धमतरी रोड की ओर गया उसके बाद कई घंटों में भी लौटकर नहीं आया।
पीडि़त युवक कोणाल मेश्राम उम्र 19 साल निवासी लक्ष्मीनगर मार्बल लाइन ने टिकरापारा थाने में रविवार की शाम 4 बजे धोखाधड़ी का रिपोर्ट आरोपी अभिषेक मोबाइल नंबर 88876-76738 का धारक के खिलाफ दर्ज कराया। प्रार्थी कोणाल मेश्राम सरगीपालपारा कोण्डागांव का रहने वाला है।
वह लक्ष्मीनगर पंचपेड़ी नाका मार्बल लाईन के पीछे दिनेश साहू के मकान में किराये से रहकर आईटीएम यूनिवसिर्टी में बीएएलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र है। वाहन मो.सा. के.टी.एम. आर.सी. 200 क्रमांक सीजी -27-एच/2856 कोण्डागांव से उसके दोस्त किसन बडईक के पिता सोहन बडईक के नाम पर रजिस्ट्रेशन है।
दोस्त किसन बडईक करीबन 2 माह पहले पढ़ाई करने देहरादून चला गया है। इस वजह से किसन ने अपनी बाइक को बेचने के लिए ओलेक्स में एड डाला था जिसके आधार पर मोबाइल क्रमांक 88276767738 के धारक ने किसन से मोबाइल से बात कर बाइक को खरीदने की चर्चा किया था।
किसन ने वाहन खरीदने वाले का नम्बर 8827676738 दिया था, तब उसने उस व्यक्ति से 7 सितंबर को बात की, तब उसने अपना नाम अभिषेक बताया था। आरोपी ने बाइक देने की इच्छा जताई तो रविवार होने की वजह से वह अपने दोस्त प्रणव भटनाकर के साथ पचपेड़ी नाका पहुंचा।
वहां वह व्यक्ति चौक में पहले से खड़ा मिला वह आरेंज कलर का जैकेट पहना था बाइक देखने के बाद उस व्यक्ति ने बोला कि चलाकर ट्रायल लेता हूं, कहकरअभनपुर जाने वाली रोड में निकल गया। उसके बाद अभी तक नहीं आया है मोबाइल फोन भी बंद है।
यह भी देखे : ‘Special 26’ की तर्ज पर छापा, कारोबारी की पत्नी ने दिखाई सतर्कता और हो गया गिरोह का भंडाफोड़