Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

कांग्रेस का बंद : पुनिया खुली जीप में तो भूपेश, किरणमयी घोड़ी में निकले

रायपुर । पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में भारत बंद के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस के साथ प्रदेश के प्रभारी पीएल पुनिया भी सोमवार को राजधानी रायपुर पहुंचे और कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ खुली जीप में घुम-घुमकर दुकानों को बंद कराने के लिए शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया।


छत्तीसगढ़ के प्रभारी होने के कारण श्री पुनिया बंद को सफल बनाने के लिए आज रायपुर पहुंचे। यहां पहुंचते ही श्री पुनिया कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ काफिले में शहर को बंद कराने निकल पड़े। श्री पुनिया का काफिला मालवीय रोड, सदरबाजार होते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा।

उनके काफिले में प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, विधायक सत्यनारायण शर्मा, महापौर प्रमोद दुबे, पूर्व विधायक कुलदीप जूनेजा, पूर्व महापौर श्रीमती किरणमयी नायक, पार्षद एजाज ढेबर, पूर्व शहर अध्यक्ष विकास उपाध्याय, शेख शकील सुरेश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से बंद को समर्थन देने अपील की। श्री पुनिया ने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद पूरा देश महंगाई की आंच में जल रहा है। पेट्रोल और डीजल की महंगाई ने आम आदमी को परेशान कर दिया। घरेलू रसोई गैस के दाम में पिछले चार साल में कई गुना इजाफा हो गया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अपने किए का खमियाजा 2019 में भुगतना होगा। देश की जनता उसे जवाब देगी। श्री पुनिया के काफिले में प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, पूर्व महापौर किरणमयी नायक एवं पार्षद एजाज ढेबर घोड़ी में सवार होकर लोगों से दुकानें बंद करने की अपील करते दिखे।

यह भी देखे : छत्तीसगढ़ : ऐन त्यौहार के समय कांग्रेस के बंद से यात्री हलाकान, महिलाएं ज्यादा परेशान, बसों को जबरदस्ती कराया गया बंद 

Back to top button
close