देश -विदेश

Big Breaking : अब चैनलों पर नहीं दिखेंगे जंक फूड के विज्ञापन

नई दिल्ली। जंक फूड बच्चों से लेकर युवाओं तक सभी के जीवन में एक खास जगह बना चुका है। जंक फूड की वजह से हो रहे नुकसान से बच्चों को बचाने के लिए 9 बड़ी कंपनियों ने यह फैसला किया है कि वह अपने विज्ञापन कार्टून चैनल पर नहीं दिखाएंगी। केंद्र सरकार ने कहा है कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं लाया गया है जिससे टीवी पर जंक फूड के विज्ञापन न दिखाए जाएं, बल्कि 9 बड़ी कंपनियों ने अपनी इच्छा से यह फैसला लिया है कि वह कार्टून चैनल पर अपने विज्ञापन नहीं दिखाएंगी। लोकसभा में सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यर्वधन सिंह राठौड़ ने यह जानकारी दी।
आपको बता दें कि जंक फूड की वजह से बच्चों से लेकर युवाओं तक कई बीमारियां पनप रही हैं जिनमें मोटापा और ब्लड प्रेशर की समस्या आम है। एक सर्वे के मुताबिक ज्यादा जंक फूड खाने से डिप्रेशन की समस्या होने का मामला भी सामने आया था।

Back to top button
close