
जगदलपुर। सिंधी पंचायत की कार्यकारिणी की मासिक बैठक कल सिंधु भवन में हुई जिसमें सर्वसम्मति से कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। सिंधी पंचायत ने तय किया है कि बारात आने पर समधी मिलन कार्यक्रम में केवल फूल की दो मालाओं का उपयोग मिलने के लिए रखा जाए। इसके अलावा बारात में सड़क किनारे घर की महिलाएं डांस न करें। शादी में यदि उन्हें डांस करना है तो जहां से बारात शुरू होती है उसी प्रांगण में कर सकते हैं।
शादी के बाद जनवासे के समय चावल की जगह फूलों का इस्तेमाल किया जाए जिससे अन्न पैरों के नीचे न आए। इसी तरह प्री वेडिंग फोटोशूट एवं प्रीतिभोज के दौरान वीडियो के चलन पर रोक का जो फैसला छग सिंधी पंचायत द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया है, उसका भी पूर्ण रूप से समर्थन किया गया। उधर जिस किसी सदस्य के घर में किसी की मौत होती है तो समाज के लिए किसी भी तरह का भोज न करने की बात कही गई।
सिंधी पंचायत के सचिव मनीष मूलचंदानी ने कहा कि ऐसे समय में समाज के सदस्य अपने रिश्तेदारों को भोज करा सकते हैं और वे मृत्यु भोज के सामाजिक बंधन से मुक्त हैं। बैठक में उधाराम मूलचंदानी, गोवर्धन दास नवतानी, गुरमुखदास नानकानी, ताराचंद राजपूत, हरेश नागवानी, लीलाराम नागवान, राजेश भोजवानी समेत अन्य मौजूद थे।
यहाँ भी देखे : राजनीति में वंशवाद आम आदमी के लिए प्रवेश में सबसे बड़ा बाधक : वरुण गांधी