
11 फरवरी को करेंगे घोषणा
रायपुर। इस बार राजनांदगांव में होने वाला विधानसभा चुनाव रोचक हो सकता है, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को चुनाव लडऩे की चुनौती डे डाली है। जनता कांग्रेस ने कहा कि इस घोषणा 11 फरवरी को राजनांदगांव में की जाएगी। जनता कांग्रेस के प्रवक्ता सुब्रत डे के मुताबिक 14 साल के कुशासन से मुक्ति के लिए क्षेत्रीय पार्टी को सत्ता का काबिज होना जरुरी है तब ही छत्तीसगढ़ महतारी के सम्मान की रक्षा हो पाएगी।
11 फरवरी की शाम राजनांदगांव में एक शाम अजीत जोगी के नाम कार्यक्रम होगा। उसी दौरान चुनाव लडऩे का ऐलान अजीत जोगी करेंगे। अगर जनता कांग्रेस सुप्रीमो राजनांदगांव से चुनाव मैदान में उतरते हैं तो यह छत्तीसगढ़ का सबसे दिलचस्प चुनाव होगा, क्योंकि दो मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रमुख आमने-सामने होंगे। इस चुनाव की खासबार यह होगी कि यह दोनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय होगा। किसी की भी हार सीधे उनके राजनीतिक जीवन को प्रभावित करेंगी, इसलिए घमासन होने के पूरे आसार है। जाहिर है बीजेपी के लिए ये सीट बेहद प्रतिष्ठा की सीट बन जायेगी, क्योंकि मुख्यमंत्री रमन सिंह के लिए राजनांदगांव बेहद की सुरक्षित सीट समझा जाता है। वहीं अजीत जोगी इस सीट से चुनाव लडऩे का ऐलान करके कई तरह का संकेत देना चाहते हैं।